Corona Vaccine : Mamata Bnerjee का बड़ा ऐलान,West Bengal में फ्री मिलेगी वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 422

Corona vaccination program is starting in India from January 16, but before that now West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has made a big announcement about corona vaccination. Mamta Banerjee has said that the state government will provide Corona vaccine free to all the needy people of the state. Mamta has said that the state government is making arrangements for this. Mamta Banerjee made this announcement at a time when assembly elections are to be held in West Bengal this year.

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु हो रहा है,लेकिन उससे पहले अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा एलान किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री लगवाएगी. ममता ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है. ममता बनर्जी ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं.

#CoronaVaccine #MamataBanerjee

Videos similaires